आज फिर तुमने एक पहाड़ खोदा ,
आज फिर निकलेगी कोई चुहिया |
यह सिलसिला कभी तो ख़त्म हो , इसलिए हम आप की सारी खोज स्वीकार करते हुए अंततः यह मानने को तैयार हैं कि भारत को आज़ादी देने और दिलाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजों को है , किसी भी हिन्दुस्तानी- पाकिस्तानी को नहीं | तिलक ही नहीं अन्य तमाम ज्ञात -अज्ञात , छोटे - बड़े नेता - कार्यकर्त्ता या स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को मारिये गोली | उन्हें नाहक ही देश में सम्मान दिया जाता है | अब तो आप खुश हों !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें