सोमवार, 12 नवंबर 2012

फेक आई डी वाला

निश्चित तौर पर फेक आई डी वाला है वह और वह तमाम समूहों में धड़ल्ले से अपनी बात ही नहीं आदेश भी पोस्ट करता है | और लोग उसकी बात आस्थापूर्वक मानते भी हैं, उसके समक्ष नतमस्तक होते हैं | पूरी धरती पर उसे अनेक साइट्स हैं, जिन्हें पवित्र स्थान कहा जाता है | लोग वहाँ की तीर्थ यात्रा करते हैं और उसके दर्शन करके धन्य होते हैं | ऐसे ईश्वर पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं उठाता, कोई आपत्ति नहीं करता, कोई अपने ग्रुप ( मन ) से नहीं निकालता | उलटे यदि कोई ऐसा करने का दुस्साहस करे, उसके खिलाफ आवाज़ उठाये तो उसे झूठा , अनैतिक , अधार्मिक , पापी ,राक्षस आदि कहकर अपमानित किया जाता है | दुखद समाचार ! sad news ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें