निश्चित तौर पर फेक आई डी वाला है वह और वह तमाम समूहों में धड़ल्ले से अपनी बात ही नहीं आदेश भी पोस्ट करता है | और लोग उसकी बात आस्थापूर्वक मानते भी हैं, उसके समक्ष नतमस्तक होते हैं | पूरी धरती पर उसे अनेक साइट्स हैं, जिन्हें पवित्र स्थान कहा जाता है | लोग वहाँ की तीर्थ यात्रा करते हैं और उसके दर्शन करके धन्य होते हैं | ऐसे ईश्वर पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं उठाता, कोई आपत्ति नहीं करता, कोई अपने ग्रुप ( मन ) से नहीं निकालता | उलटे यदि कोई ऐसा करने का दुस्साहस करे, उसके खिलाफ आवाज़ उठाये तो उसे झूठा , अनैतिक , अधार्मिक , पापी ,राक्षस आदि कहकर अपमानित किया जाता है | दुखद समाचार ! sad news ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें