शनिवार, 10 नवंबर 2012

फेसबुक ऐसी किताब

फेसबुक ऐसी किताब है , जिसमे कुछ भी कितना भी लिखते रहिये , उसके कोई अंक , कोई मार्क्स नहीं मिलते | इसीलिये छात्र इस पर  बिना पास फेल की परवाह किये खुलकर अपनी बात लिखते हैं | इसे कुछ  लोग इसीलिये भड़ास की भी संज्ञा देते हैं | लेकिन वह होता है मौलिक अपने चरित्र में | निश्चय ही यह दूसरों के पोल खोलता है , लेकिन उसके पहले या उसके साथ अपनी सारी पोल खोल देता है | नग्न होता है यहाँ आदमी | नग्न आँखों से सबकी सारी नग्नता देखता है | फिर भी, चूंकि  यह शब्दों के माध्यम से मूर्तन अवस्था में तो होता ही है , इसलिए यह लेखक को शर्मसार भी करती है | इसीलिये कुछ लोग जो ज्यादा खुलकर लिखना चाहते हैं , अपना  चेहरा और नाम बदल कर इसके परदे पर आते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें