बुधवार, 7 नवंबर 2012

खुदा , जुदा ही रहे


[ उवाच ]
* कोई सहारा नहीं होता तब आत्मविश्वास बढ़ता है |

* अपना भाग्य अपने आप झेलना चाहिए , किसी के मत्थे मढ़ना नहीं |

* क्या ऐसा हो सकता है कि खुदा , जुदा ही रहे ?

* विचारक को चिन्तक भी कहा जाता है | यदि चिन्तक के चिंतन में व्यक्ति और समाज की चिंता नहीं है , तो वह विचारक नहीं है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें