* सबका मान
सबकी इज्ज़त हो -
लोक का मूल्य |
* मेरा क्या जाता
मदद कर देता
यदि उसकी !
* साफ़ दिखती
मूर्खता झलकती
मेरी बातों में |
* वे चिन्तक हैं ,
जितना दिमाग है
वे लगाते हैं |
* वे चिन्तक हैं
जितना सोच पाते
सोचते तो हैं |
* पढ़ाई तो हो
इज्ज़त बढ़ती है
दौलत भी हो ,
अतिरिक्त मात्रा में
या तो ताक़त |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें