बुधवार, 14 नवंबर 2012

दीवाली मना


* ले मधुमेह
यह ले मिठाई खा
दीवाली मना |

* दीपावली है
दूर जा मधुमेह
मीठा खाने दे |

* जिसका दिल
प्रदूषण मुक्त हो
दिए जलाये |

* टाल दो मुझे
सब बकवास है
कह करके |

* ईश्वर - धर्म
काल्पनिक वितान
जन - मन का |

* आक्रान्त हूँ मैं
अतिशय प्रेम से
मानवता के |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें