[ दो - एकगीत ]
१ - कैसा गीत ?
[ किसलिए यह छटपटाहट ? ]
सुन रहा अन्दर की आहट ,
इसलिए यह छटपटाहट |
किसलिए यह छटपटाहट ?
चाहता हूँ जगमगाहट ,
इसलिए यह छटपटाहट |
किसलिए यह छटपटाहट ?
चाहता हूँ चंहचहाहट ,
इसलिए यह छटपटाहट |
किसलिए यह छटपटाहट ?
इसलिए यह छटपटाहट |
किसलिए यह छटपटाहट ?
(१/३/९२)
२ - किसलिए यह छटपटाहट ?
सुन रहा हूँ मैं ह्रदय में
आपके चलने की आहट ,
इसलिए यह छटपटाहट | १
किसलिए यह छटपटाहट ?
कौंध उठती है नयन में
स्वप्न दर्शी जगमगाहट ,
इसलिए यह छटपटाहट | २
किसलिए यह छटपटाहट ?
पढ़ रहा हूँ मैं समय की
शिला पर अपनी बुलाहट ,
इसलिए यह छटपटाहट | ३
किसलिए यह छटपटाहट ?
क़ैद मेरे कंठ में है
मुक्त खग की चंहचहाहट ,
इसलिए यह छटपटाहट | ४
किसलिए यह छटपटाहट ?
खोजता हर पुष्प में हूँ
एक कली की मुस्कराहट | ५
इसलिए यह छटपटाहट |
किसलिए यह छटपटाहट ?
# # # (१/३/९२ )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें