शनिवार, 17 नवंबर 2012

" पर्स में रखा जाना रुपयों का "


[ यह पत्रकारिता ]          " पर्स में रखा जाना रुपयों का "
खरीदारी करते समय , एटीएम / बैंक से पैसे निकाल कर उन्हें पर्स में रखते समय मैं देखता हूँ कि लोग नोटों को बिलकुल सीधा रखने में परेशान रहते हैं , उन्हें ठूँसते हैं | फिर जब पर्स को मोड़ते हैं तो वह बहुत मोटा हो जाता है | मेरा अनुभव है कि यदि नोटों को बीच से मोड़ कर उन्हें पर्स के दोनों तरफ अलग अलग रखा जाय तो वह आसानी से रखा भी जाता है और बीच मोड़ने पर सिर्फ चमड़े की मोटाई रह जाती है , उसमे नोटों की मोटाई शामिल नहीं होती | पर्स को पॉकेट में रखना आसान होता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें