बुधवार, 14 नवंबर 2012

तीन बेटियाँ


[ कविता ? ]      " तीन बेटियाँ "

* तीन बेटे हैं |
यदि हर बेटा
चार चार लात लगाएगा
[ और उनके पास है ही क्या ?
उनका तो सब उनकी बीवियों का है ]
तो बारह लात हो जायेंगे
साल भर पीठ पर टीसेंगें |
पर अगर तीन बेटियाँ हैं
और हर बेटी
चार चार भी रोटियाँ दे देगी
[ बेटियाँ रोटियाँ बनाना जानती हैं ]
तो बारह रोटियाँ हो जायेंगी
साल भर भूख मिटायेंगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें