एक नया पाखंड [ फैशन या कार्यक्रम ] यह भी चला है कि आरोप लगाओ , और चुनौती दो कि जांच करवा लो | यदि सही निकले तो आरोपित को सजा दो , गलत निकले तो मुझे फांसी दो [ ऐसा ही कुछ ] | इस पर मुझे अपना एक पुराना रूपक याद आता है , जो मैंने धार्मिक पाखंडों के दावेदारों के लिए सोचा था | धार्मिक कर्मकांडी भी ऐसे ही दावे करते हैं कि लंगोट पहनना ,चोटी रखना , जनेऊ पहनना , सूर्य को जल देना , खतना कराना , बकरे का गला रेत कर जिबह करना , आदि आदि सब वैज्ञानिक है | चाहे तो परीक्षण करा लिया जाय | तब मैंने लिखा था - क्या विज्ञानं और वैज्ञानिकों के पास यही एक काम है कि तुम ऐसे ही मनगढ़ंत शिगूफे छोड़ते रहो और वह तुम्हारे पीछे टेस्ट ट्यूब लेकर घूमता रहे ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें