सोमवार, 12 नवंबर 2012

संत उग्रनाथ


किसी की समृद्धि से ईर्ष्या तो न ही रखें , उससे प्रेरित , अभिभूत भी न हों | समृद्धि को महिमामंडित न करें , न समृद्ध व्यक्ति को अतिरिक्त आदर भाव ही दें | उससे एक तरह कि उदासीनता , Reluctance प्रदर्शित करें | इससे उन्हें बल और प्रोत्साहन मिलेगा जो पैसा कमाने के पीछे नहीं पड़े हैं , या जिनके पास ( धन ) लक्ष्मी नहीं हैं |
- संत उग्रनाथ
[ दीपावली पर विशेष ]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें