मंगलवार, 20 नवंबर 2012

दिमाग के बारे में


[ कविता ]
* कमरा , मेज़ , रैक वगैरह
जितना ही खाली रखो , वह
उतना ही सुंदर लगता है ,
सुकून आता है , सुना है -
लक्ष्मी भी आती हैं |
मेरे ख्याल से -
दिमाग के बारे में भी
यही सच है |
# #

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें