नागरिक धर्म (secular)
Secular Register पर प्रत्याशित प्रतिक्रिया - प्रोत्साहन नहीं मिला तो ज़रूर कोई वाजिब कारण होगा | कमी हमारे नाम्करारण में हो सकती है , पर यह भी ज़रूर है कि आदमी की धार्मिक पहचान के लिए कोई नया शीर्षक तो चाहिए | इस सम्बन्ध में मुझे व्यक्तिगत तौर पर एक व्यावहारिक अनुभव उठाना पड़ा | एक फार्म में धर्म का कालम भरना था | सेकुलर लिख तो दिया पर संतोष नहीं हुआ | कुछ अधूरा सा लगा | फिर महसूस होने लगा कि मुझे Secular Citizen , सेकुलर नागरिक लिखना चाहिए था | इससे परिचय पूरा होता है | इसलिए ग्रुप का नाम बदल रहा हूँ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें