HAIKU POEMS
* सह ले जाऊँ
असहनीय पीड़ा
ऐसी शक्ति दो |
* जब भी आएँ
फोन करके आएँ
उन्होंने कहा |
* आंग्ल संस्कृति
में स्वागत आपका
शुभागमन ।
* दरकिनार
करो दुनिया भर
अपनी करो ।
* देखो सबकी
अपनी राह चलो
सुनो सबकी |
* गुस्से के नाते
कहीं बोलता नहीं
बस सुनता ।
* मूर्खता करो
हद न पार करो
तब तो ठीक ।
* कथक प्रेमी
साहित्यानुरागी हूँ
गोष्ठी का श्रोता |
* सच तो कोई
औरत या आदमी
बोलता नहीं |
* मेरे कार्यों का
कोई शीर्षक नहीं
काम अनाम |
* युद्ध तो युद्ध
कभी पलायन भी
युद्ध का हिस्सा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें