* कहना तो है
ज्यादा कुछ तो नहीं
बस थोड़ी सी |
* कहना तो है
ख़ास तो नहीं, पर
है कोई बात
* इतनी प्यास
क्यों है आदमी में जो
बुझती नहीं ?
* कोई तो मन्त्र
तकिया कलाम हो
ज़िंदगी कटे |
* कुछ न कुछ
सबके ही मन में
पक रहा है |
* कुछ भी नहीं
अब इस जग का
अच्छा लगता |
* हम गाफ़िल
कैसे सम्मेल होगा
तुम सतर्क ?
* अंधविश्वास
मत भरो मन में
जन जन के |
* गुज़रती हैं
ऐसी भी ज़िंदगियाँ
चुपचाप सी |
* कहे का शर्म
हम यही करेंगे
कैसी तो हया ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें