* एक गलती
हो गई तो हो गई
अब न होगी |
* बेपहचान
जान न पहचान
मैं अनजान |
* उन्हें क्या पता
हँसने का तरीका
स्मित का मूल्य ?
* वहाँ रहूँ तो
यहाँ की चिंता , यहाँ
हूँ तो वहाँ की |
* यह तो हम
नहीं कर सकते
कि जान दे दें !
* सबके लिए
करना ही करना
पाना न कुछ |
* वहीँ पड़ीहै
सड़क कहाँ जाती
मैं चला आया |
* शरीरों पर
कितनी गन्दगी है
रोज़ नहाते ?
* चारो तरफ
विश्वास हनन है
धोखा धड़ी है |
* न यह ठीक
आदमी है , न वह
ठीक मनुष्य |
* चाहिए तो थी
मुझे सुख - सुविधा
मिले तब न !
* पैसे के चूज़े
बोले , हिंदुस्तान में
सवेरा हुआ |
* भारत देश
नक़ल में उस्ताद
असल में फिसड्डी
हमारा देश |
* टाइम पास
नहीं है फेसबुक
किताब मेरी |
* जितना लिखूँ
पूरा ही नहीं होता
कितना लिखूँ ?
* और क्या करें
पूजा तो करती हैं
देश की स्त्रियाँ ?
* मिले जो बड़े
वे छोटे होते गए
मेरी दृष्टि में |
* सभी हारते
अपनी औलादों से
देश भी हारा |
* हम गुज़रे
बहुत दिन बाद
राम गली से |
* शिक्षा का अर्थ
संदेह निवारण
तन - मन के |
* शहर छोड़
चलकर देखें तो
गाँव की दशा !
* कम्युनिस्टों के
संपत्तियों की जाँच
आधार भूत |
* ऐसा ही होगा
हिंदुस्तान है यह
अपना देश |
* हिंदुस्तान है
यहाँ ऐसा ही होगा
सारा अन्याय |
* कौन करता
ज़िम्मेदारी पूर्वक
अपने काम ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें