शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

जो लिखते हैं


* मर जायेंगे
तब मर जायेंगे
अभी जिंदा हैं |

* दूध का दूध
कब होगा मनुआ
पानी का पानी ?

* क्या फायदा है
बहस करने से
मानेंगे नहीं |

* डिमाक्रेसी  ही
ले बीतेगी देश की
डिमाक्रेसी को |

* पद ले लेंगे
काम नहीं करेंगे
यह हाल है |

* बोला जाता है
थैंक्यू बोला जाता है
भारत में भी |

* जो लिखते हैं
सो लिखते हैं, शेष
नहीं लिखते |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें