Haiku Poems
* कस्मै देवाय ?
किसकी पूजा करूँ ?
तस्मै देवाय |
* अगर आता
मुझे मरना तो मैं
जी गया होता |
* दशहरा से
उत्सव का धूम है
दीवाली तक |
* तिस पर भी
बड़ा काम करती
पत्रकारिता |
* शमा रौशन
हुयी मंत्री के हाथों
मैं बुझ गया |
* नहीं आएगा
प्रतीक्षारत रहो
प्रलय तक |
* इस समय
कोई आएगा तो क्यों
यह तो सोचो !
* व्यापार हावी
हर सम्बन्ध पर
कैसा सम्बन्ध ?
* सिद्धांत सत्य
अनुभव कटु हैं
यही ज़िन्दगी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें