I am going to replace the name of caste by its nation . One can see that every religion , every caste is behaving like a nation . So , अब मैं यह नहीं कहूँगा कि आपकी जाति , बल्कि आपका ' देश ' यह काम नहीं कर सकता या यह काम कर सकता है | और व्यक्ति की बात भला करें तो क्या करें ? वह , उसका स्व, उसका अध्यात्म तो धर्म जाति वर्ग वंश के आगे पानी भरने चला गया है |
वैसे भी , जाति को कौम भी कहते हैं और कौम को राष्ट्र भी | इस तरह कोई आक्षेप व्यक्तिगत भी नहीं समझा जायगा और मैं दोषी होने से बाख जाऊँगा | ज्ञात ही कि मैं जाति उन्मूलन के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता हूँ | Shall leave no stone unturned | जो जाति की बात करते हैं उनकी ज़िम्मेदारी है कि जाति की बात मत करें , करना बंद करें वरना वे मुंह की खायेंगे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें