[ story] I LOVE YOU
सुनीता सुनील का तलाक़ संपन्न हो चुका था | सुनील ने हस्ताक्षरित सरे कागजात सुनीता को सौंप दिए , और वह उन्हें संभाल कर घर ले आई | फुर्सत से उन्हें एक एक करके ध्यान से चेक करना चाहा, कहीं कोई दस्तावेज़ छूट तो नहीं गया या कम तो नहीं रह गया | सब दुरुस्त थे | अब अंतिम पृष्ठ की बारी थी | पूरे फुलस्केप कागज़ पर लिखा था - Nevertheless , I love you , Sunita - Sunil
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें