रविवार, 9 दिसंबर 2012

एक तरफ़ा राह है


* एक तरफ़ा राह है मत जाइये ,
घूम कर उस रोड से घर आइये |
[ घूम फिर कर लौटकर घर आइये ]

* सब लोग परेशान हैं इस ख्याति के लिए ,
कैसे बजा दें तालियाँ दो चार आदमी !

* बहुत आसान है तलवार लेखनी के भाँजना ,
कभी देखा है किसी कवि का सिर कलम होते ?
OR =
* बहुत आसान है शमशीर-ए-कलम भाँजते रहना ,
कभी देखा किसी शायर का सिर कलम होते ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें