* मानें न मानें
लिखता मैं अच्छा हूँ
पढ़ें न पढ़ें |
* एक जिद से
आती है नैतिकता
एक निष्ठां से |
* कोई न वादा
न कोई ऐतबार
तिस पर भी - - |
* हर जगह
यद्यपि शोचनीय
फर्क दृष्टव्य |
* रोते तो सब
मंहगाई का रोना
सभी लूटते |
* हर चौराहा
ऑटो बस रिक्शों से
पटा पड़ा है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें