[ग़ज़ल ]
* सुबह का अखबार तो मैं हूँ ,
अब इतना गुनहगार तो मैं हूँ |
कुछ बुरी ख़बरें ले आया हूँ ,
अपशकुन इश्तहार तो मैं हूँ |
और कुछ चिट्ठियाँ लिख रखी हैं ,
डाकिये की गुहार तो मैं हूँ |
छपी हैं नग्नतम कुछ तस्वीरें ,
आपके मन की बात तो मैं हूँ |
खरीदो , बेच लो अब जो कुछ भी
अब तो एक व्यापार तो मैं हूँ |
# # #
* सुबह का अखबार तो मैं हूँ ,
अब इतना गुनहगार तो मैं हूँ |
कुछ बुरी ख़बरें ले आया हूँ ,
अपशकुन इश्तहार तो मैं हूँ |
और कुछ चिट्ठियाँ लिख रखी हैं ,
डाकिये की गुहार तो मैं हूँ |
छपी हैं नग्नतम कुछ तस्वीरें ,
आपके मन की बात तो मैं हूँ |
खरीदो , बेच लो अब जो कुछ भी
अब तो एक व्यापार तो मैं हूँ |
# # #
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें