शनिवार, 26 मई 2012

प्रथमदृष्टया


प्रथमदृष्टया
--------
एक -एक अंग करके
पूरा शरीर बना ,
अतः , यदि शरीर की
कोई सार्थकता , प्रतिष्ठा है
तो इसका हर एक अंग
बहुत सुंदर होना चाहिए ,
अत्यंत  सुंदर है
चाहे वह कितना ही कुरूप हो ,
प्रथमदृष्टया |     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें