शुक्रवार, 18 मई 2012

आँसू के खून


[कविता] - आँसू के खून
-----
'खून के आँसू'
एक प्रचलित मुहावरा है ,
तो आँसू के भी खून
ज़रूर होते होंगे !
हैं न मेरे पास
शिराओं में दौड़ते !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें