मंगलवार, 22 मई 2012

6 Poems

कविताएँ :
१ - बच्चे जैसे जैसे 
बड़े होते जाते हैं ,
मैं बूढ़ा होता जाता हूँ |

२ - इसी कारण 
सदा मैं काम 
जोखम के उठता हूँ ,
कि आखिर मौत को भी तो 
बहाना चाहिए कोई ! 

३ - इसके चलते मैं युगों से 
इस कदर हैरान हूँ ,
किसने मेरे सर पे रखा 
बुद्धि का जलता दिया ?

४ - इसी से वक्त मुझको देख 
इतना तेज़ भगता है ,
कहीं यह आदमी 
मुझसे भी न 
आगे निकल जाये ! 

५ - सब स्वयं अच्छे हों 
यह तो बहुत अच्छा है 
लेकिन यह पर्याप्त नहीं ,
सबके ऊपर सब 
नज़र भी रखें 
जिससे आदमी 
बिगड़ने न पाए ,
ताला दोनों तरफ से हो 
वह ज्यादा अच्छा है |

6 - Whom  I  loved 
Means , whom  I  kissed ,
Or , who  kissed  me .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें