* कविता
एक पत्नीव्रत
मैं हमेशा एकपत्नीव्रत
का समर्थक रहा
मैंने इसे जीवन भर निभाया
बीस से तीस तक
एकपत्नीव्रत
तीस से चालीस तक
एकपत्नीव्रत ,
फिर चालीस से पचास तक
एकपत्नीव्रत ,
और अब पचास के बाद
निष्ठापूर्वक
एकपत्नीव्रत निभा रहा हूँ |
###
* हिंदी के साहित्यकार वैसे ही हैं जैसी हिंदी है | हिंदी वैसी ही है जैसे हिंदी के साहित्यकार हैं |
* जो औरत नारायण दत्त तिवारी के ज़रिये पुत्र जनने का बयान दे रही है, और निस्संदेह जिसने
अपने पति से बेवफाई की, उसे क्या कहा जाये यदि छिनाल नहीं ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें