शनिवार, 5 मार्च 2011

रक्षक राज्य

*  रक्षक राज्य
स्वतंत्रता प्रेमी को तो राज्य चाहिए ही , उसकी आज़ादी की रक्षा के लिए |आज नाक्साल्वादी राज्य के लिए उत्पात कर रहे हैं | यदि अभी कोई उनका बाप ,उनसे बड़ा और ताक़तवर राज्यवादी उनके मुकाबले में आ जाय , और इन्हें और कश्मीरी अलगाववादियों की पिटाई करने लगे तो उन्हें कौन बचाएगा यदि राज्य न हो ?
      राज्य ,मानव स्वाधीनता का एक प्रकार से रक्षक भी है | इसलिए यह सभ्यता के लिए आवश्यक है | इसीलिये सभ्यता ने इसका आविष्कार भी किया है |
----------------------------------------------------------

*  जब हम अपनी सरकार स्थायी नहीं बनने देते  ,तो हम अंग्रेजी राज , दारुल इस्लाम , खालसा राज्य क्योंकर बन ने देंगे ? बस देश  में एक मानव वादी प्रबंधन होना  चाहिए ,और उसे चलाने के लिए उपयुक्त प्रबंधक | कोई नेता नहीं | वह क्या करेगा / क्या करता है भला ? ##
--------------------------------#############   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें