* [कविता ]
हे सीलिंग के पंखो !
तुम्हारा काम
ज़िन्दगी को हवा देना था
या अच्छी भली जिंदगियों की
हवा निकाल देना ?
कोई गणना है तुम्हारे पास
कितने युवक - युवतियों को
लटका कर मारा है तुमने ?
कितने मासूमों ,
बेबस - मजलूमों की
जानें ली हैं तुमने ?
##
music, utorrent
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें