रविवार, 2 अक्टूबर 2011

मेरी स्थिति

* मेरी स्थिति एकदम स्पष्ट है
प्रथम तो यह कि भारत एक हिन्दू राष्ट्र है , इसका सांस्कृतिक जीवन मूलतः और व्यापक तार पर हिन्दू है । ( हिन्दू की
परिभाषा में किसी को कोई उलझन हो तो वह वही मान ले जो संविधान में है -यानी जो मुस्लिम ईसाई यहूदी पारसी नहीं है,वह क़ानून की नज़र में हिन्दू है । ) लेकिन राज्य हिन्दू नहीं हैवह लिखित रूप में सेकुलर हैयद्यपि यह कोई चिंता की बात नहीं हैवस्तुतः सेकुलर अर्थ प्रगतिशीलता , वैज्ञानिकता है की धर्म निरपेक्षता / विहीनताअलबत्ता इसमें धर्मों का अंधविश्वास अंश खारिज हैऐसा सेकुलर तो कोई भी धार्मिक जन भी हो सकता हैइसलिए सेकुलर राज्य को भी हम हिन्दू राज्य के रूप में देख सकते हैंइसके तहत हम पाकिस्तान में , कश्मीर में हिन्दुओं की तरह भारत से मुसलमानों निष्कासन नहीं चाह सकतेहिन्दू राज्य में हम उन्हें सम्मानित अतिथि का दर्ज़ा देंगेथोड़ा आप मनोरंजन कर सकते हैं इस तर्क पर की ऐसा तो हम कर ही रहे हैंहिन्दू तो यूँ भी अपने लिए कठोर है और दूसरो के प्रति दयावानवह जानवरों पर दया करेगा पर अपने दलितों पर अत्याचारवह दधीच की तरह अपना अंग - प्रत्यंग काट कर खिला सकता है , तो मुसलमानों को खिला रहा हैलोग तुष्टिकरण कह कर नाराज़ होते हैं , पर ध्यान दें तो यह भी एक तरह से हिन्दू स्वभाव के अनुकूल ही हैजो तुष्टिकरण कर रहे हैं वे हिन्दू ही हैं और हिन्दू धर्मानुकूल ही आचरण कर रहे हैं । [तिस पर भी मैं उनकी व्यथा समझता हूँ ,इसीलिये यह मांग कर्ता हूँ कि भारत को हिन्दू राज्य घोषित कर दिया जाय , फिर चाहें जो मालपुवा खिलाया जाय , हिन्दू को यह संतोष तो हो जाय , उसका भी अहम् तुष्ट तो हो कि हिन्दू ऐसा दानवीर हो सकता है ] । अब प्रश्न यह है कि बिना संविधान संशोधन के क्या हिन्दू परोक्ष रूप में इस स्थिति को स्वीकार नहीं कर सकतामेरी दिक्कत यह है कि मैं स्वेच्छा से भारत को हिन्दू राज्य स्वीकार करता हूँइसलिए जब कोई मोदी , कोई मठाधिकारी हिन्दू धर्म की महानता के विपरीत आचरण करता है तो मुझे असंतोष होता हैराज्य को अपनी पूरी हिन्दू दक्षता का परिचय देना चाहिए कि देखो हिन्दू राज्य ऐसा होता है , उदहारण प्रस्तुत करना चाहिए कि हिन्दू राज्य एक आधुनिक मानव वादी , सर्व कल्याण वादी , सर्वे भवन्तु सुखिना वादी सुशासन प्रदान कर सकता है , और वह यह हैमुसलमानों का घर भले आकिस्तान -पाकिस्तान हो पर वे हमारे अतिथि देवो भव

* दूसरी बात इस हिन्दू राज्य में दलितों की स्थिति के सम्बन्ध में हैविस्तार फिर कभीसारांशतः [अन्तर्निहित -व्यक्त- अकथनीय तर्कों के साथ ] यह कि ऐसे हिन्दू राज्य की प्राप्ति और स्थापना हेतु सचमुच इसके लिए चिंतित लोगों को इस निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए कि भारत का राज्य चुपके से दलितों [आदि हिन्दुओं ] को सौंप देंजातिवाद हटाने के चक्कर में समय गवाएं [ कम से कम राजनीतिक रूप से ] । अपना कोई भी वोट केवल दलित को दें सवर्ण को , मुसलमान को , सिख को , ईसाई कोयदि दलित उपलब्ध हो तो किसी महिला को चन्ने में ही देश की भलाई हैयह ऐसा मुद्दा है जिसे मै ज्यादा स्पष्ट नहीं कर सकता , इसलिए कृपया स्वयं सोचकर देखें

* तीसरी बात अंतर राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृतियों में टकराव को लेकर हैजैसे भारत में कोई भी आये तो वह मानकर आये कि वह भारतीय सांस्कृतिक वातावरण में रहा है , और इसे उसको स्वीकार करना चाहिएउसे अपनी संस्कृति भारत पर थोपने का मंसूबा नहीं करना चाहिएइसी प्रकार यदि भारतीय अरब देश , अमरीका , ब्रिटेन जाय तो उसे यह मान कर चलना चाहिए कि उसे वहाँ मुस्लिम या अंग्रेजी संस्कृति के अधीन रहना होगा जो कि वहाँ की प्रमुखता -प्रधानता -विशिष्टता है । उन पर उसे हिंदुत्व आरोपित नहीं करना चाहिएइसी से सांस्कृतिक - साम्प्रदायिक शांति कायम हो सकती है
ज़ाहिर है , मैं ज़्यादातर ख्याली पुलाव पकाता हूँ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें