* किसी दिन कोई एक गुंडा
एक झापड़ लगाएगा ,
तो बत्तीस में से कोई दाँत
बचे तो नहीं हैं
जो बाहर आ जाएँ
लेकिन मेरी सारी तर्क शक्ति ,
विचारणा पर भरोसा
आदर्शों पर अडिगता
निकलकर बाहर आ जायेंगें ।
सारा नैतिक बल
ठिकाने लग जायगा । #
* कोई तुम्ही
सुंदर नहीं हो
बहुत सी हैं लडकियाँ
बहुत बहुत सुंदर
भले उन्हें मैंने
अभी देखा नहीं है ।
कोई मैं ही पुरुष
नहीं हूँ दुनिया में
बहुत से लोग हैं
मुझसे अधिक बलिष्ठ
भले तुमने उन्हें
पाया नहीं है । #
########
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें