* बस
पढ़ता जाता हूँ,
बस ,
लिखता जाता हूँ । #
* अपना मज़ाक
न बनवाइए
चुप हो जाइये । #
* पीड़ा कर्तत्व बहुत थी
दर्द था बदन में
लिखने के आगे
सब भूल गया । #
* तुम अपना काम करो
वही मेरा काम होगा ।
ध्यान रहे , लेकिन
वह तुम्हारा ही
काम होना चाहिए
दूसरे का नहीं ,
तभी वह मेरा काम होगा । #
* किसी भी श्रोता के
गले नहीं उतरी
मेरी कविता क्या ? #
###########
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें