शनिवार, 22 अक्टूबर 2011

बेदी की बचत

* अभी याद आया कि मुकदमा जीतने के लिए तमाम मन्त्रों - गंडों - तावीजों का प्रचार बाबाओं का छपता रहता है अख़बारों मेंऐसे में यदि कोई पक्ष सचमुच अयोध्या राम जन्म भूमि / बाबरी मस्जिद का मुकदमा जीतना चाहता है तो उन्हें क्यों नहीं अपनाता ?
* मैं अभी वहाबी आन्दोलन के बारे में टी वी पर समाचार विवरण देख रहा था , कि इस आन्दोलन के लिए खूब पेट्रो डॉलर भारत और दुनिया भर के देशों को भेजे जा रहें हैंतब दिमाग दौड़ा कि जिसके पीछे बाबा रामदेव पड़े हैं , भारत का पैसा जो विदेशों में है , उससे ज्यादा खतरनाक तो वह पैसा है जो विदेशों से देश में रहा है
* ' बचत ' करो
मंदिर में लगाओ
' बेदी ' कहाओ ,
भ्रष्ट बनो
ईमानदार रहो
' बचत ' करो । [ डबल हाइकु ]
* अन्ना जी मौनव्रत पर हैं , बोल नहीं सकतेऐसे में वह एक पंक्ति का बयान फोटोकापी करा कर रख लें और रोज़ सुबह -शाम बँटवा दिया करें कि - यह सब विरोधियों की साजिश हैक्योंकि यही बोलने की स्थिति उनकी रोज़ की हो गयी हैपहले केजरीवाल , फिर प्रशांत भूषण , फिर किरण बेदी , फिर कुमार विश्वास , फिर केजरीवाल - - -।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें