मरे हुए नाखून भी
बड़े काम देते हैं
बल्कि और भी तेज़ ,प्रखर रूप से
जो जिंदा नाखूनों से जुड़े होते हैं
और अपने कटने पर भी
जिंदा नाखूनों को
कोई कष्ट नहीं देते | #
*तीन हाइकु
१) कोमल हाथ
कर गुजरते हैं
कठोर काम
२) मत रहना
सत्य पर सुदृढ़
दुःख पाओगे
३) दुःख पाना हो
तो कायम हो रहो
सच्चाई पर
उवाच
दाल में नमक बराबर हो या उसमे अलग से नमक डाला जाये - दोनों मैं फर्क होता है
जो जिंदा नाखूनों से जुड़े होते हैं
और अपने कटने पर भी
जिंदा नाखूनों को
कोई कष्ट नहीं देते | #
*तीन हाइकु
१) कोमल हाथ
कर गुजरते हैं
कठोर काम
२) मत रहना
सत्य पर सुदृढ़
दुःख पाओगे
३) दुःख पाना हो
तो कायम हो रहो
सच्चाई पर
उवाच
दाल में नमक बराबर हो या उसमे अलग से नमक डाला जाये - दोनों मैं फर्क होता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें