* लिख चुका हूँ
जो तुम कहते हो
यह पढ़ लो |
* हिंदुस्तान जो
आध्यात्मिक देश है
अब नहीं है |
* पैसा लगाओ
तथापि अनुचित
लाभ न लेना |
* गुनहगार हैं
धुआँ उड़ाने वाले
पापी नहीं हैं |
* आयु में छोटे
मुझे प्रणाम करें
अग्रज , वन्दे !
* पत्रकारिता
कौन कर रहा है
नेतागिरी है |
* मामला क्या है
यह तो पता चले
तब न सोचें !
* मुफ्त चिकित्सा
किसकी तो होनी थी
किसकी होती !
* रोटी बनाना
जानना तो पड़ेगा
नहीं तो जाओ |
* खुश नहीं हूँ
खुशियाँ छीनता हूँ
आसपास से |
* नहीं चाहिए
चक्कर में पड़ना
ज्यादा किसी के |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें