अन्ना को लिखे गए एक पत्र में सरकार की ओर से नारायन सामी ने लिखा है कि अन्ना राष्ट्रद्रोही तत्वों से घिरे हुए हैं- - " | मैं इतनी कठिन भाषा नहीं लिख पाता | मैं आसान हिंदी में कहता हूँ कि ये सब देश के दुश्मन हैं | अन्ना यदि नहीं हैं तो वह उस घेरे से निकल कर दिखाएँ , वर्ना वह भी यही उपाधि पायें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें