१ - करेला , और नीम चढ़ा
उसमे भी कीड़ा पड़ा |-------------
२ - दुनिया न होती तो क्या होता
न वह होती , न वह होता |----
----------
३ - सूरज डूब गया , ठंडक बढ़ि आई |
मनई के देहिन पर कप्दन चढ़ि - चढ़ि आई |
४ - आज भी भोजन क्षुधा को मिल गया ,
या खुदाया फिर तुम्हारा शुक्रिया |
==========================
५ - थोड़ा दोष मुझे भी देना दुनिया नर्क बनाने का
थोड़ा श्रेय मुझे फिर देना दुनिया में सुख लाने का |६ - यदि आप किन्ही रोज़ नाशिस्तों में जायंगे
तो आप नाशिस्तों में बुलाये भी जायंगे |७ * उसने मुझे फँसाना चाहा , मैंने फँसना चाहा ..
८ * बहुत गहरे जम गयी काई . . .
९ * तुम कहते हो कोई नहीं था ,
रोया अतिशय लेकिन वह तो .....
१० - ऐ हवा मेरे संग - संग चल
ऐ फिजां मेरी हमवार बन | _ -- - -
११ * - ग़ज़ल
रदीफ़ = पहले के ज़माने में
ऐसा कहाँ होता था पहले के ज़माने में ,
ऐसा नहीं होता था पहले के ज़माने में |
जो सूख गयी दरिया , सूखेगा समंदर भी
कुदरत के फिक्र्दान थे , पहले के ज़माने में }
कहता था वही करता , करता वही जो कहता ,
होता था कोई संत जो पहले के ज़माने में |
======
१२ - नहीं संभव , नहीं संभव , नहीं संभव , नहीं संभव ,
जो तुम कहते हो , वह इस देश में कतई नहीं संभव |
======
१३ तब तो नहीं लगी थी लेकिन अब आकार वह लगी ,
ऐ फिजां मेरी हमवार बन | _ -- - -
११ * - ग़ज़ल
रदीफ़ = पहले के ज़माने में
ऐसा कहाँ होता था पहले के ज़माने में ,
ऐसा नहीं होता था पहले के ज़माने में |
जो सूख गयी दरिया , सूखेगा समंदर भी
कुदरत के फिक्र्दान थे , पहले के ज़माने में }
कहता था वही करता , करता वही जो कहता ,
होता था कोई संत जो पहले के ज़माने में |
======
१२ - नहीं संभव , नहीं संभव , नहीं संभव , नहीं संभव ,
जो तुम कहते हो , वह इस देश में कतई नहीं संभव |
======
१३ तब तो नहीं लगी थी लेकिन अब आकार वह लगी ,
=======
१४ - शमा की तीरगी को देखा है ,
मुझे मत ले चलो उसके नीचे |
१४ - शमा की तीरगी को देखा है ,
मुझे मत ले चलो उसके नीचे |
=======
१५ - फूल जो तुमने फेंका उस दिन तीर समान लगी |
१५ - फूल जो तुमने फेंका उस दिन तीर समान लगी |
===========
१६ - जैसे -जैसे हो रही दुनिया हमसे दूर
कहें नागरिक हम हुए चिंतन को मजबूर |
======
१७ - सोच रहा है वह दुनिया के बारे में ,
दुनिया है उसके बारे में सोच रही |
क्या होगा अब उसके पुत्र -पुत्रियों का ,
उसकी पत्नी निज नसीब पर झींक रही ||
====================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें