8 G Scam
आज 2G स्कैम पर बड़ी हलचल मच रही है | एक तो यह दूर की बात है , जो साधारण जनता के वश की बात नहीं | भारत को दूर से डफली बजाने में बड़ा मज़ा आता है | दूसरे यह कि इस पर चिल्लाने से
से बड़ा यश मिलता है कि देखो यह आदमी कितना भ्रष्टाचार विरोधी है , ज़ाहिर है ,बड़ा ईमानदार है | लेकिन मै पूछता हूँ , जो सड़क सड़क - गली गली स्कैम चल रहे हैं उनका क्या होगा ? क्या कारण है कि लखनऊ शहर में टेम्पो में पीछे तीन तीन के बजाय चार चार सवारियां बैठने लगीं धड़ल्ले से डंके की चोट पर ? ड्राइवर से बात करके देखिये वह क्या बताता है | और ज़रा विरोध करके दखिये , इज्ज़त बच जाय तो कहिये | क्यों हुवा और क्यों हो रहा है ऐसा कि किराया भी बढ़ता रहता है पर सवारियों
को न इज्ज़त मिलती है न सुविधा | अब तो अलीगंज से अमीनाबाद व महानगर से विकास नगर रूट पर भी जहाँ अभी तक तीन तीन सवारियां कायदे से बैठते थे , चार चार =आठ सवारियां बैठने लगी हैं | इससे तो हमारा सीधा वास्ता पड़ता है ! संसद को शून्य करने वाली पार्टियों की नज़र इन जैसी समस्याओं पर क्यों नह पड़ती ?
क्योंकि वे आम जनता की तरह जीते नहीं , सफ़र नहीं करते |
[ जनजीवन ]
================================================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें