५ - दहेज़
जब लोग पैसे ऍन -केन- प्रकारेण इकठ्ठा ही कर रहे हैं , तो फिर दहेज़ क्यों न दें ? अलबत्ता इसमें
मारे वे जा रहे हैं जो पैसे इकठ्ठा नहीं कर रहे हैं |
४ - अयोध्या बंटवारा
हाई कोर्ट का बंटवारा न इनको मंज़ूर है , न उनको स्वीकार है | फिर भागें ये लोग यहाँ से | बवाल समाप्त हो | अब तो इन दो बिल्लियों के झगडे में बन्दर सरकार को पूरी रोटी खा लेनी चाहिए |
३ - आसान हिंदी
खायेंगे पियेंगे , फिर हगेंगे मूतेंगे | इस प्रक्रिया को विज्ञान कभी बदल नहीं सकता |
२ * सांसद वेतन
अब चूंकि सांसदों ने केन्द्रीय सचिवों की प्रतिद्वंद्विता में अपने वेतन बढ़ा लिए हैं , केन्द्रीय सचिवों को चाहिए कि वे अपने वेतन घटाकर सांसदों के पुराने वेतन के बराबर कर लें |
हाइकु
१ - लखनऊ में
खुदाई ही खुदाई
पड़ी दिखाई.
२ - थोड़ा , लेकिन
जाति में रहने दो
अभी मुझको .
यह तय हुआ ,
जाति में बने रहो
एक सभा में .
========================
page starts from here , bottom to top
------------------------------------------
~!@#$%^&*()_+
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें