बुधवार, 2 जनवरी 2013

मज़ा आता है


* वह रहता
मामूली आदमी सा
जो महान है |

* कोई इंसान
भूखा क्यों रह जाय
तुम्हारे होते ?

* करनी होगी
इतनी तो बेशर्मी
शर्म आ जाय |

* मज़ा आता है
अकेले जूझता हूँ
मैं अभिमन्यु |

* एक शादी की
अपने मनुआ ने
एक विवाह |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें