बस इतने में
मुझे याद है
उस दिन क्या हुआ था
हम तुम सड़क पर चल रहे थे
कहीं जा रहे थे
मैंने बहुत हिम्मत बटोर कर
तुमसे कहा- कह पाया था
मैं तुम से प्यार करता हूँ
तुम मुझे .... बहुत
अच्छी लगती हो
और झूट नहीं कहूँगा
तुमने भी हिम्मत की थी
मुंह खोल था
सामने सड़क को देखते हुए
बोल था - "मैं भी तुम से ---"
बस इतने में
एक बिल्ली रास्ता काट गई.
# #
* तुम ख़ुशी से थूक दो
मुझ पर वह गुस्सा ,
जो सब मेरे लिए है |
# #
# #
* तुम ख़ुशी से थूक दो
मुझ पर वह गुस्सा ,
जो सब मेरे लिए है |
# #
* हट जाऊँ
तुम्हारे सामने से
शायद तुम्हारे दिल में
मेरे लिए
प्रेम उपजे !
# #
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें