[ कहानी ] 'सत्यवादी'
* - कामरेड मैं सच बोल रहा हूँ |
= इसका मतलब तुम सत्यवादी हो ?
- अब सत्यवादी वत्यवादी तो मैं नहीं जानता, लेकिन मैं आपसे सच कह रहा हूँ |
= नहीं, पहले स्वीकार करो कि तुम सत्यवादी हो | तभी माना जायगा कि तुम सत्यवादी हो |
- क्या बिना सत्यवादी हुए मैं सच नहीं बोल सकता |
= नहीं इसका अधिकार नहीं है तुम्हे | पहले वादी बनो फिर सत्य बोलो या नहीं , तुम्हारी बात सच मानी जायगी |
- लेकिन गुरुवर मैं कह तो रहा हूँ कि मैं सच बोल रहा हूँ |
= तुम झूठ बोल रहे हो , यदि तुम सत्यवादी होना स्वीकार नहीं करते |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें