मंगलवार, 1 जनवरी 2013

अजीब मुल्क


‎* यह देश है
नाम हिन्दुस्तान है
अजीब मुल्क |

* नीचे ऊँचे हो
तो बराबर कैसे ?
असमान हो |

* दृष्टि में गिद्ध
सृष्टि में कृमि सम
होते हैं हम |

* प्रभुत्व होता
फकीर कि फिक्र में
छेड़ना नहीं |

* कुछ न करूँ
अन्यमनस्क बैठूँ
कुछ न धरूँ |

* कितना देखें
दायें बाएँ या पीछे
टक्कर बचे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें