सोमवार, 13 जून 2011

योग गुरु के नौ दिन

बाबा रामदेव पर दिमाग , अक्षर और शब्द बरबाद करना बेकार ही है , मेरे लिए तो वे हमेशा निरर्थक रहे , पर ज़रूरी है कि उनके बहाने हम कुछ राजनीतिक प्रशिक्षण लें | यथा -
१ -उन्हें सरकार द्वारा सचमुच कोई महत्त्व दिए जाने से इन्कार किया जाना चाहिए था क्योंकि वे एक संविधान विरोधी क्रिया कलाप में संलग्न थे | नीति के अनुसार सरकार का कर्तव्य है जनता में वैज्ञानिक सोच का विकास करे और समाज की संस्थाओं को भी उसमे सहयोग करना चाहिए | लेकिन रामदेव शुरू से अवैज्ञानिक आस्था जनता में फैलाते रहे | कायदे से तो सरकार को ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर नज़र रखना , उन्हें हतोत्साहित करना और ज़रुरत पड़ने पर इन पर मुक़दमा चलाकर इन्हें जेल भेजना चाहिए | इसी खामी का खामियाजा अब सरकार को भुगतना पड़ रहा है | और देश को यह विडम्बना सहनी पड़ रही है कि जो देशद्रोही है वह देश भक्ति का नाटक कर सक रहा है |#

       २ - ख्याल आता है कि कहीं यदि अंग्रेजी डाक्टर उनका इलाज़ करने से इन्कार कर देते तो ? कारण यह कि वह अपने योग शिविरों में इन डाक्टरों की छुट्टी ही किये दे रहे थे | सारा काम उनका योग करता | तो अब क्यों आये हो बाबा इस अस्पताल में ?अपने योग से अपना इलाज करो , हम तो नहीं चढ़ाते तुम्हे ग्लूकोज़ | इस बार तो कर दिया , भविष्य में इन्हें एलोपैथिक चिकित्सा प्रदान नहीं की जानी चाहिए | हंसी की बात है , यदि मुसम्मी का यही जूस दो दिन पहले अपने भव्य आश्रम में ही पी लिए होते तो अस्पताल क्यों आना पड़ता ? आखिर उन्हें अनशन करना तो था नहीं ! केवल उन्हें अपनी अहमियत जतानी थी , सो टी वी पर बने रहे |##


  • हमारे घरों की साधारण अ -योगिनी , केवल घर के काम करने वाली औरतें पूरी नवरात्रि व्रत रह जाती हैं | योग गुरु के  नौ  दिन उन पर भारी पड़ गए  | इस पर उनके भक्तों  को ही उन पर धोखा धड़ी  ,जालसाजी का मुकदमा करना चाहिए |###
  • फिर ,गुरु तो गुरु ,यह बालकृष्ण क्या नारद  मुनि बना हुआ है और मीडिया में प्रतिष्ठा पा रहा है ? अन्ना हजारे तो अपना वक्तव्य स्वयं देते हैं , जबकि उनके पृष्ठ सहयोगी किसी से भी ज्यादा काबिल हैं ? ####
  • किसी भी एमबीए, सी ए ,के क्षात्र को रश्क हो सकता है कि क्या वह कभी उतनी कम्पनियों का डाइरेक्टर हो सकता है जितने के बाल कृष्ण है ? संभव नहीं बच्चू , तुमने जो अंग्रेजी में मैनेजमेंट  पढ़ी  है | बालकृष्ण प्रबंधन महाविद्यालय में प्रवेश हेतु धन का प्रबंध करो | ####          

1 टिप्पणी: