सोमवार, 22 जनवरी 2018

DCP

दलित राजा सवर्ण प्रजा
CPM विवाद के मद्देनजर हमारी तरफ से यह उल्लेखनीय है कि इसके Central Committee में और साथ ही Polit Bureau में एक भी दलित नहीं है ।
और यही फ़र्क़ है उनकी और हमारी पार्टी में । यहाँ विचारधारा से लैस कोई भी व्यक्ति अवर्ण सवर्ण सदस्य कार्यकर्ता होगा, जातिभेद से परे जो कि वाम पंथ का गुण है । लेकिन भारतीय परिप्रेक्ष में इसके जन्मना सवर्ण सदस्य पार्टी को पूरा सहयोग, योगदान देते हुए इसके केंद्रीय समिति या पोलित ब्यूरो में , या राज्य में किसी भी पद, सत्तापद पर नहीं होंगें । पार्टी और समाजवादी मूल्यों के प्रति यह उनका आध्यात्मिक त्याग होगा । यह त्याग उन्हें स्वयं, स्वेच्छा से स्वीकार होगा भारत के कलंकित सवर्णवादी ऐतिहासिक चेतना के फलस्वरूप ।
हमारा नारा, उदघोष होगा - "दलित राजा सवर्ण प्रजा " ।
दलित कम्युनिस्ट पार्टी
---   ---   ---   ---   ---   ---
निवेदक :- दलितोवस्की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें