मंगलवार, 9 जनवरी 2018

सिपाही

सिपाही
---   ---   ---
तुम भी सिपाही
वह भी सिपाही
तुम सिपाही
उस सिपाही को
क्यों मारते हो ?
कहीं वह मर गया तो ?
उसके बाल बच्चों,
परिवार का क्या होगा ?
आज तुम उसे मारते हो
कल वह तुम्हें मारेगा तो ?
तो क्या होगा ?
तो क्यों मारते हो ?
क्यों अपनी जान पर तुले हो ?
मत मारो
जब मरना होगा वह मर जायेगा
जब मरना होगा तब तुम मरना ।
अभी क्यों मारते मरते हो ?
---   ---   ---   ---   ---   ---   ---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें