प्यारे,सनेही, आदरणीय फेसबुक मित्र जी ! विश्वस्त सूत्रों से विदित हुआ है कि अनेक भक्तजन आज करणी सेना से नफरत में हैं । बीता हुआ कल इनका तोगड़िया को दुत्कारते बीता था । तो इसी प्रकार देश हित के हवाले से आने वाले कल में ये मोदी शाह को भी किनारे लगाते झिझकेंगे नहीं । आखिर राष्ट्रवादी हैं, राष्ट्र का हित इनके लिए सर्वोपरि है ? इसके अतिरिक्त उनसे अधिक ही ये पढ़े लिखें हैं और कुछ तो वकील भी हैं तो कुछ तो आत्मवान होंगे ही । जो कुछ कमी होगी तो वह हम महात्माओं के, आभासी ही सही, सान्निध्य और प्रभाव से पूरी हो जायेगी । ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए । क्योंकि ये केवल निर्मल बाबा की कृपा पर निर्भर नहीं हैं । हमारी भी कृपा इन पर बरस रही है जब तक ये हमारे आश्रम में हैं । 😊👍👌💐🎂
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें