शनिवार, 8 जनवरी 2011

भिक्षां देहि

* भगवान की ही नहीं , भारत के संतों - कवियों की भी महिमा अनंत है | कभी - कभी तो वे पाठक को ऐसा भंवर में डालते हैं कि उससे निकलते नहीं बनता | जैसे रहीम दादा कहते हैं कि जो किसी से कुछ मांगता  है [ भिक्षा  ] , उस नर [ मनुष्य ] को मरा हुआ समझो | लेकिन तुरत कहते हैं कि " उनसे पहले वे मुए , जिन मुख निकसा नांहि " | अब बताईये हम क्या करें ? भीख तो न मांगें पर यदि भिक्षा न दें तो भी वह हमें मार डालते हैं | और यदि कोई मांगेगा नहीं तो हम कैसे उसे देंगे या नहीं देंगे ?
   [ भिक्षां देहि ]
================================
* बधाई ही बधाई [ नेतागिरी के लिए बैनर ]
समस्त मोहल्ला / वार्ड / ब्लोक / तहसील / जिला / विधानसभा क्षेत्र / लोकसभा क्षेत्र / प्रदेश / देश के निम्न शुभ अवसरों पर बधाई :
होली , दीवाली , दशहरा , मकर संक्रांति , ईद , बकरीद , क्रिसमस , नव वर्ष , कार्तिक पूर्णिमा , छठ पूजन , महावीर जयंती , आंबेडकर जयंती , १५ अगस्त , २६ जनवरी , गाँधी जयंती , शहीद दिवस , वसंत पंचमी ,माघमेला , कुम्भ स्नान , महाशिवरात्रि , दुर्गापूजा , राम विवाह , भैया दूज , कलम पूजा , विश्वकर्मा पूजा , काली पूजा , शरद पूर्णिमा , नवरात्रि , गुरु पूर्णिमा , गंगा महोत्सव , करवा चौथ , ----, -----, --------, शुभ तिलकोत्सव , बाल विवाह , सती दिवस , भ्रूण हत्या आदि
के उपलक्ष में हार्दिक बधाईयाँ |
 निवेदक - खब्बू भैया , सामाजिक कार्यकर्ता | आपके सुख - दुःख  का हमेशा साथी |
======================================
* मेरे अपने पास मोटर कार नहीं है | पुरानी एक खरीदी थी उसे कबाड़ में बेंच दी | लेकिन मै अपने मित्रों  - रिश्तेदारों को , जिनकी नौकरी अभी जल्दी लगी होती है , और वे सेटिल करना शुरू करते हैं , उन्हें कार खरीदने के लिए उकसाता ज़रूर हूँ | यहाँ वह कहावत न याद करने लगिए कि जब किसी से दुश्मनी निभानी हो , उसे हलकान करना , परेशानी में डालना हो तो उसे नया घर बनवाने की सलाह दे दो |
     दरअसल यह उनकी भी इच्छा होती है और मेरी नज़र इस बात पर होती है कि रर  रिश्तेदारी में शादी - व्याह , मरनी -करनी में जहाँ वे जायेंगे , उनके साथ हम बूढ़े - बुढ़िया भी लटक लेंगे | 
 =========================================================सम्प्रति समाप्त

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें