मंगलवार, 13 मार्च 2018

करीब आ जाओ

पुरानी कविता, नया दम:
(इतना करीब आ जाओ)
--------------
तुम मेरे
इतना करीब
इतना करीब
इतना करीब आ जाओ
कि मेरी साँस उखड़ने लगे
मेरा दम घुट जाए
और मैं मर जाऊँ ।
- - - - - - - -
पहले मैं
बड़े मेलों में जाता हूँ
फिर बड़ी सभाओं में
छोटे छोटे सम्मेलनों में
फिर छोटी गोष्ठियों
और छोटी मीटिंग में
छोटी से छोटी होती
कमरों की गुफ़्तगू में
शामिल होता हूँ ।
फिर बहुत ही छोटा
कोई गुरिल्ला ग्रुप बनकर
दुश्मन से चिपक जाता हूँ
उसके इतना करीब
इतना करीब
इतना करीब आ जाता हूँ
कि उसकी साँस घुट जाए !
---   ---   ---   ---
(उग्रनाथ नागरिक) - 13 मार्च, 2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें