* शायरी क्या है
शब्दों की कारीगरी
वाक्य निर्माण |
* छूटती नहीं
पुरानी आदत है
सभासदी की |
* कहा जा पाता
कहाँ तो सारा ज्ञान
अज्ञानियों से !
* करता रहूँ
अनिवार्य चिंतन
यही अभीष्ट |
* सुख न सही
दुःख तो है शाश्वत
शाश्वत हूँ मैं |
* नदी नहीं है
ज़िन्दगी सागर है
एक प्यास तो |
* देश में व्याप्त
अद्भुत अव्यवस्था
अराजकता |
* मैं जानता हूँ
कैसे बचायी जाये
टोपी अपनी |
* करते हम
फ़िज़ूल की बहस
बेमतलब !
* हमारा घर
रहने लायक है
देखने नहीं |
* सिलसिला तो
शुरू होने वाला है
पुरस्कारों का |
* जो भी होता है
होता चल रहा है
उसे होने दो |
* कुछ भी नहीं
नर - नारी समस्या
सोच का फेर |
* मनोरंजन
विश्वविद्यालयों का
आकर्षण है |
* महत्त्वपूर्ण ,
मशहूर तो नहीं
ज़रूर हम |
* गन्दगी कोई
घृणित वस्तु नहीं
शुद्धि सोपान |
* हो गई बात
कितनी बात करें
प्यार तो एक !
* उनसे भेंट
वेटिंग पर रखो
कन्फर्म नहीं
[ अभी मुल्तवी ]
* इसीलिये तो
होता नहीं मैं ख्यात
न हूँ कुख्यात |
* नहीं चलेगी
सरकारी योजना
वह कोई हो |
* नहीं चलेगी
यहाँ कोई योजना
सरकार की |
* मुझे चाहिए
कोई अच्छा बहाना
जेल जाने का |
* आखिर चूल्हा
है तो सेपरेटाना
कैसा दोस्ताना ?
* लकीरों को तो
मिटना ही चाहिए
बनें तो नई !
* चिर शांति हो
लेकिन पहले तो
कुछ शांति हो !
* ख्याली पुलाव
अत्यंत स्वादिष्ट है
इसे जेंइए |
* न्याय व्यवस्था
बड़े आराम से है
चल रही है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें